वादियों में हो आपके हुस्न की तारीफ
सर्दियों में आपको धूप अच्छी लगती है और आप धूप में कुछ पल अवश्य ही बैठती हैं, जिससे धूप संबंधी कई सौंदर्य समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। त्वचा को धूप से झुलसने से बचाने के लिए कम से कम 15 एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन का प्रयोग करें। यह त्वचा को यूवीए, यूवीबी दोनों से बचाता है। इसका प्रयोग सूर्य के संपर्क में आने से 20 मिनट पहले करें। जब आप ध्पू में हों तो हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन का प्रयोग करें।