घर को तारोताजा रखे सूरज की किरणें
ट्यूबलाइट अधिक होनी चाहिए, घर में धूप ना आती हो, तो कमरे में सिर्फ एक लाइट होने से काम नहीं चलेगा। दीवारों पर लगी टयूबलाइटों के अलावा फ्लोर लैंप भी होने चाहिए। जिससे कि कमरों के कोने भी प्रकाशित हो सकें। एक बात का खास ध्यान रखें कि लैंप शेड्स गहरे ना हों, बल्कि सफेद या हल्के रंग के हों जो रोशनी को सही तरह से पूरे कमरे में फैला सकें।