परफ्यूम लगाने के भी होते हैं एटिकेट्स...
परफ्यूम एटिकेट्स सुनकर थोडा अजीब लग रहा है न। क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग दोनों शब्दों को साथ में सुनने के आदी नहीं हैं, पर यह सच्चाई है कि परफ्यूम लगाने का भी एटिकेट होता है। परफ्यूम का इस्तेमाल करने टाइम हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। तो आइए, जानते हैं।