जानें कैसे होता है...प्यारभरे रिश्ते का अंत

जानें कैसे होता है...प्यारभरे रिश्ते का अंत

प्यार में हर बार जीत हो यह जरूरी नहीं, प्यार में हार की मार भी सहनी पडती है। मोहरा फिल्म में फिल्माया गया यह गाना दर्द-ए-दिल बखूबी बयां करता है, जो ब्रेकअप के शिकार होते है ऐ काश कहीं ऐसा होता कि दो दिल होते सीने में एक टूट भी जाता इश्क में तो तकलीफ न होती जीने में...जब दोनों प्यार करने वाले के बीच ब्रेकअप होता है तो उस ज्यादा दिक्कत होता है अपने प्यारभरे रिश्ते को खुद खत्म कर देना। ये बात सबसे मुश्किल होती है कि आप जिससे प्यार करती हैं उसको खुद ही कह देना कि अब हमारा रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सकता। वजह छोटी-छोटी बातों पर गलतफमियां, तकरार, जिसके चलते दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप आ जाता है।


#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...