रिपब्लिक डे पर आप इस तरह हो तैयार....
26 जनवरी कल है और आप इस मौके पर कुछ खास
पहना पसंद करेंगे..हम आपकों 26 जनवरी यानि रिपब्लिक डे पर वियर करने के लिए तिरंगे
वाले रंग के आउटफिट्स के बारें में बता रहे हैं। तिरंगे के कलर्स को आप अपने
आउटफिट्स में शामिल कर सकती हैं, लेकिन इसका
ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि रिपब्लिक डे पर आप बिल्कुल तिरंगा बनकर ही आ जाएं। आउटिंग
के लिए जा रही हैं तो अपने लुक को थोड़ा कैजुअल रखें। तीनों कलर्स को या तो बहुत
अच्छी तरह मिक्स करें या दो कलर्स ही कैरी करें। बहुत ज़्यादा कलर्स आपके लुक को
ओवर बना देंगे।
व्हाइट सूट के साथ शिबोरी प्योर टसर सिल्क
दुपट्टा- अगर आप रिपब्लिक डे पर सूट पहनने का सोच
रही हैं तो एक व्हाइट सूट पहनें और उसके साथ ये शिबोरी प्योर टसर सिल्क दुपट्टा
कैरी करें। ये आपके लुक को क्लासी बना देगा।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में