यहां है व्हाइट आई लाइनर लगाने का सही तरीका
बॉटम लिड
व्हाइट आई लाइनर
पेंसिल ऊपर तथा नीचे दोनों लिड्स पर लगाने से आप भूत जैसी दिख सकती हैं।
यदि आपको इस बात पर थोड़ी भी शंका है तो व्हाइट आई लाइनर पेंसिल का उपयोग
अधिक न करें। आप व्हाइट आई लाइनर और ब्लैक लिक्विड आई लाइनर का उपयोग करके
कैट इंस्पायर्ड आईज बना सकती हैं। लिड के ऊपर ब्लैक आई लाइनर लगायें और
नीचे की ओर व्हाइट आईलाइनर लगायें। इसके ऊपर कुछ शिमर पार्टिकल्स लगायें।