...तो यूं करें Exams की तैयारी
एक्जाम्स के पास आते ही बच्चों के मन में एक अलग सा ही डर समा जाता है। सब कुछ आते हुए भी उन्हें लगता है, कि कहीं कोई सिलेबस रहा तो नहीं गया। पर अगर हम अपने परीक्षा की तैयारी को किसी ढंग से याद करें तो शायद वह हमारे लिए ज्यादा बेहतर होगा। किसी भी काम को अगर रूटीन के साथ किया जाए तो उसे करने में भी मजा आता है और उस काम में रूचि भी बनी रहती है। तो आइये, आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।