विंड चाइम से सजाएं अपना घर

विंड चाइम से सजाएं अपना घर

ऎसा माना गया है कि दिशा में तत्व के अनुसार ही विंड चाइम का चयन करें, तभी उसका भरपूर लाभ उठाया जा सकता है। फेंग शुई में दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिशा को वृक्ष और लकडी से जुडा माना गया है। इसलिए इस दिशा में लडकी की विंड चाइम लगाएं, तो उसका अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।