फल्र्ट करें पति, तो जगायें अपनी मति खुद को दोषी ना समझें

फल्र्ट करें पति, तो जगायें अपनी मति खुद को दोषी ना समझें

जब लोगों को यह लगता है कि आपका पार्टनर अन्य लोगों के साथ फ्लर्टी है तो वे खुद को इसका जिम्मेदार मानने लगते हैं जो कि गलत है। अपने पार्टनर के व्यवहार के लिए खुद को दोषी नहीं समझना चाहिए। अपने व्यक्तितव का विकास करिए और इससे आप हमेशा खुश रहेंगे और बिना वजह खुद को दोष देना बंद करें।