प्रोफेशनल क्रिटिसिज्म से कैसे डील करें!

प्रोफेशनल क्रिटिसिज्म से कैसे डील करें!

नजरअंदाज करना सीखें- जरूरी नहीं कि आपकी आलोचना करनेवाला हर शख्स आपका शुभचिंतक हो या वो सही हो। कुछ लोग आपको पेरशान करने या फिर नीचा दिखने के लिए भी आपकी बुराई करते हैं। ऎसे में उन लोगों की बातों से दुखी होने की बजाय उन्हें नजरअंदाज करना सीखें। यदि बॉस हमेशा बेवजह आपके काम में कमी निकालता रहता है, तो समझ जाइए कि वो आपके खिलाफ है। ऎसे में या तो आप दूसरी नौकरी तलाशनी शुरू कर दें या फिर कुछ ऎसा करें कि आप उनकी गुड बुक में शामिल हो जाएं।