9 टिप्स: उभरे पेट को बनाएं सुडौल
किसी भी युवती या महिला का छरहरा बदन उस की खूबसूरती का आधार होता है, लेकिन छरहरे बदन के लिए पेट का सुडौल होना बहुत आवश्यक है। मगर कई बार कुछ बातों पर ध्यान न देने पर पेट निकल जाता है। जिस कारण पूरेे शरीर का आकार खराब नजर आता है।