कैसे सही Sanitary napkin का चुनाव करें
पीरियड्स की डेट्स पास आते ही टेंशन हो जाती है कि दौडभाग, रूटीन का काम, पढाई या ऑफिस सब कैसे मैसेज हो पाएगा! इसीलिए आप कोई ऐसा नैपकिन इस्तेमाल करना चाहती हैं, जिससे आपको आराम और सुरक्षा महसूस हो। बाजार में सेनिटरी नैपकिन चुनते समय समझ नहीं आता कि कौन सा सेनिटरी नैपकिन खरीदना सही रहेगा। हमारी चिंताओं को देखते हुए सेनिटरी पैड्स बनाने वाली कंपनियों ने तरह-तरह के सेनिटरी नैपकिन बाजार में उपलब्ध कराए हैं। आप अपनी सहूलियत को देखते हुए सही सेनिटरी नैपकिन का चुनाव करें।