घर का सुकूनभरा कोना-बालकनी बगिया
हर घर में छोटा या बडा गार्डन होना तो लाजमी होता है। जरूरी नहीं है कि आपके पास एक ओपन गार्डन ही हो आप अपने घर की बालकनी में भी पौधों की खूबसूरत बगिया सजा सकती है। बालकनी के पौधों की देखभाल कैसे की जायें जिससे आपकी बगिया की रौनक हमेशा बरकरार रहे आइए जानें।