ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन में बेस्ट कैरियर

ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन में बेस्ट कैरियर

आज के इस बढते कंपटीशन और बदलते आयामों ने बहुत से कैरियर विकल्पों को भी जन्म दिया है। इसलिए ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन में बेस्ट कैरियर हैं, इस फील्ड में भरपूर संभावनाएं उपलब्ध हैं। टेक्नीशियन का काम कम रोमांचक नहीं हैं, ओटी तैयार करने से लेकर सक्शन मशीन जो बहते खून औ पस को सोख लेती है। और ऑक्सीजन, नाइट्रस सिलेंडर आदि को चेक करना होता है। यही नहीं, टेक्नीशियन या सहायक बडे से बडे ऑपरेशन के दौरान धैर्य के साथ डॉक्टरों की मदद करता है। एक टेक्नीशियन की एक और महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मरीज को बेहोश करने की। इसमें डॉक्टर के निर्देश पर टेक्नीशियन कंपोजीशन के हिसाब से एनेस्थीसिया का प्रयोग करता है।