कैरियर प्लानिंग करने से पहले...
लोगों के दिमाग में सबसे बडा सवाल होता है, कि हमारे जीवन में कोई अवसर आता है तो कैसे पहचानें कि यही है वह मौका जिसका हमें इंतजार है। मेरे ख्याल से कैरियर काउंसलिंग का विज्ञान और कला इसी पर निर्भर है कि हर व्यक्ति के जीवन में वह मोड जरूर आता है, जो उसे उसकी सपनों की मंजिल तक ले जा सकता है।