कार्टून आर्टिस्ट अनोखा और दिलचस्प करियर

कार्टून आर्टिस्ट अनोखा और दिलचस्प करियर

आज मीडिया, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार से कार्टूनिस्ट की मांग में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा विज्ञापनों में भी कार्टून का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा किया जाने लगा है, क्योंकि जो बात हजारों शब्दों में कही जाती है, उसे एक छोटा कार्टून कुछ ही शब्दों में और बहुत ही कम समय में कह सकता है। वेतन आपकी रचनात्मकता और अनुभव पर निर्भर करता है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि अब भारत में भी कार्टूनिंग में काफी अवसर हैं।