कैसे बचें अनचाहे गर्भ से...
जरा सोचिए अगर आप अभी मां बनना नहीं चाहती हैं और अचानक से आपको पता चले कि आप प्रेगनेंट हैं तो क्या होगा। आप यह सोचकर परेशान हो जाएंगी कि आप तो इससके लिए तैयार नहीं थीं, अब क्या करें, वेसे हर महिला मां बनने का सपना देखती है और चाहती भी है कि वो इस खूबसूरत एहसास को अपनी कोख में महसूस करें, तब उसके लिए यह एक मुश्किल वक्त में क्या करें।