ऑटम सीजन में रोमांटिक मेकअप टिप्स
ईवनिंग की डेटिंग हो या पार्टी, चटक मेकअप के बजाय सिंपल और सोबर मेकअप आपके चेहरे के कट और फीचर्स को उभारेगा। नैचुरल कलर के फाउंडेशन मूस को फेस और गर्दन पर लगाएं और ब्रश की सहायता से अपर स्ट्रोक्स के साथ स्किन में ब्लेंड करें। कॉम्पैक्ट पाउडर से लास्ट टच दें। गालों पर पीच पिंक ब्लश लगाएं।