अगर आप डिफरेंट लुक में दिखना चाहती...बस एक नजर इधर...
कैसे करें मेकअप
आंख को शेप देने के लिए सबसे पहले आंख की अपर लिड पर
ब्लैक कलर का काजल लगाएं। इसके लिए किसी अच्छे ब्रांड की वॉटरपू्रफपेंसिल
का यूज करें। फिर नीचे वाले आईलेस के अंदर काजल लगाएं। फिर आंख बंद करें और
ऊपर वाली आईलीड पर भी काजल लगाएं। इसके बाद लिक्विड आईलाइनर लगाएं लेकिन
उन्हीं जगहों पर जहां काजल लगाया था। इसे लगाते समय इस बात का ध्यान रहे कि
आईलाइनर आंख से बाहर निकलता हुआ हो।
इससे आपकी आंख की शेप बिल्कुल कैट की आइज की तरह आएगी। फिर आईशैडो आंख के ऊपर लगाएं और इसे उंगली से फैलाएं।
आप
आईशैडो ब्राउन या ग्रे कलर में ले सकती हैं। आप चाहें, तो ब्लैक लिक्विड
आईलाइनर की जगह येलो, ग्रीन, ब्लू जैसे ब्राइट शेड भी ले सकती हैं। इसे आप
अपने फुटवियर्स या फिर ड्रेस से मैच कर सकती हैं।