कैरियर में कैसे हो सफल

कैरियर में कैसे हो सफल

ज्यादातर लोग सफल होना चाहते हैं, लेकिन वे कहां से शुरू करें यह पता नहीं होता है। ऎसे लोग शायद यह नहीं जानते हैं कि कमी उनके काम में नहीं कहीं और होती है। काम अच्छा करने पर भी आत्मविश्वास न होना, मन में द्वंद्व का चलना, हर वक्त डरे-डरे रहना, किसी से खुलकर बात न करना, किए गए काम की प्रशंसा कोई और ले जाए और कुछ न कर पाना, अपनी बात की अभिव्यक्ति का तरीका न आना, कंपनी के हित का आइडिया होने पर भी उसे पेश न कर पाना, ये कुछ ऎसी नकारात्मक बातें हैं, जिनके चलते मेहनत व लगन से काम करने के बावजूद भी ऎसे लोग बॉस की नजरों में नहीं आ पाते और जिस प्रोमोशन को पाने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की हो वह इस नकारात्मक पक्ष वजह से किसी और के हाथों में चला जाता है। अगर आप ऎसी नौबत को नहीं आने देना चाहतीं, तो आजमाइए यहां बताए जा रहे सकारात्मक नुसखे जिससे आपको तरक्की की सीढियां चढने में मुश्किलें न आएं।