अब नागिन के सहारे है इनकी टीआरपी
कलर्स का बहुचर्चितशो नागिन अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका हैं। शो ने पहले ही हफ्ते से टीवी की टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 की पोजिशन बनाए हुए है। यह टीवी का पहला शो हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया जिसके चलते शो की टीआरपी कभी नीचे नहीं गिरी।भले ही शो खत्म होने को हैं लेकिन शोमेकर्स जल्दी ही अपने दर्शकों के लिए नागिन पार्ट 2 लेकर आएंगें। नागिन की अपार सफलता को देखते हुए अब टीवी की दुनिया पर नागिन शो की भरमार सी हो गई हैं। खैर आज हमको बताएंगें कि कैसे नागिन की गिरफ्त में आया भारतीय टेलीविजन......