आपमें है कितना कॉन्फिडेंस

आपमें है कितना कॉन्फिडेंस

संकोच न करें आप अपने काम में निपुण हैं और वक्त की पाबंद भी हैं, लेकिन अपने सहकर्मियों से बातचीत करन ेसे कतराती हैं। किसी से घुलने-मिलने में डरती हैं और मदद मांगने से पहले कई बार सोचती हैं, तो आप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट को काफी हद तक कम कर देती है। सफलता पाने के लिए अपने काम में निपुण होना जितना जरूरी है, उतना ही आवश्यक है दूसरों के साथ अच्छा तालमेल बनाना। संकोची व्यक्ति के बारे में अकसर लोग नकारात्मक सोचते हैं और उससे दूरी बनाकर रखते हैं, जबकि कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए लोगों का साथ जरूरी है।