कितना मैच्योर है आपका जीवन साथी!

कितना मैच्योर है आपका जीवन साथी!

क्या आपका पार्टनर आपकी चाहतों व आपकी राय को महत्व देता है। यदि नहीं, तो वो अपरिपक्व है। उन्हें समझाएं कि जहां एक की राय है, वहां दो लोगों की राय सही निर्णय लेने में और भी मद कर सकती है। आपकी जिंदगी अब उनसे ही जुडी है, तो उनके निर्णयों का असर आप पर भी पडता है।