कैसा हो होमवर्क मैनेजमेंट
पढाई को रोचक बनाने की कोशिश करें। मिसाल के तौर पर अबर आप उसे बटरफ्लाई के लाइफ साइकल के बारे में पढा रही हैं तो इसके लिए केवल टेक्स्ट बुक पर निर्भर न रहें, बल्कि उसे यू-ट्यूब पर इससे जुडी आकर्षक विडियोज दिखाएं। इससे संबंधित रोचक जानकारियां एकत्र करें। फिर उन सूचनाओं के साथ बच्चे को पढाएं। ऎसे सीखने पर बच्चे को सब कुछ अच्छी तरह याद रहता है।