कैसे जानें कि आप प्यार में हैं
यदि आपको भी अपना सच्चा
प्यार मिल गया है, जिसने आपके जीवन को खुशियों, उमंगों, उल्लास व नए सपनों
से भर दिया है तो उस साथी को अपने से कभी जुदा मत होने दो तथा अपने
जीवनसाथी को जिंदगी की हकीकत बनाकर अपने प्यार को सदा के लिए अपना लो। यह तो एक अहसास है, जो जीवन में
किसी के आगमन के साथ स्वत: ही आता है। यह सच है कि सच्चा प्यार इस दुनिया
में बहुत कम लोगों को मिल पाता है।