घर जहां मिले सुकून भरे पल

घर जहां मिले सुकून भरे पल

इस भागदौड भरी जिन्दगी में मन चाहता है कि एक ऎसी जगह हो जहां कुछ पल आराम और सुकून से बिताएजाएं। इस भागती दौडती लाइफ में दिनभर की बिजी, काम की व्यस्तता में हम सुकून के दो पल के लिए तरस जाते हैं और तब हमें याद आता है, अपना घर। जो शान्ति और सुकून भरे पल हमें अपने घर में मिल सकते हैं वो और कहीं नहीं मिल सकते। इसलिए आइये जानते हैं कुछ आइडियाज आपके सपनों के महल को सजाने संवारे के-

बेडरूम बेडरूम अगर छोटा है तो बेड ज्यादा बडा नहीं होना चाहिए तथा गद्दे ऎसे होने चाहिए जो सोने में आरामदायक हों और शरीर को सही पोश्चर मिल सके।

पूरे दिन की थकान को दूर करके रात में मधुर नींद के लिए लाइट्स की व्यवस्था ठीक प्रकार से होनी चाहिए।

फर्श साफ करने से पहले हर हफ्ते सीलिंग व फैन्स की सफाई करें।

एक अलग स्टाइल के शौडलियर रूम को खूबसूरत लुक देते हैं।

बेड की पोजीशन ऎसी होनी चाहिए, जिससे रूम में आनेवालों को आप बिना नजर घुमाए देख सकें। इससे आप किसी के आने पर सतर्क होकर चौंकने की स्थिति से बच सकेंगी।

बेडरूम में दीवारों पर हल्का पिंड ग्रीन या वॉयलट शेड का यूज करें। यह आपको शान्ति और अतिरिक्त एनर्जी देता है।