ऑवरग्लास बॉडी : हर ड्रेस में परफेक्ट दिखेंगी महिलाएं
क्या पहनें...
ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं को साड़ी लुक ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि आपके फिगर में साडी खूबसूरती को बढ़ा देगी।
ऑवरग्लास
बॉडी शेप वाली महिलाएं ऐसी ड्रेस का चयन करें जो आपके कर्वी फिगर में फिट
हो। जैसे बेल्ट वाले टॉप के ऊपर जैकेट कमर की खूबसूरती को बढ़ा देगी। जैकेट
की जगह आप कोट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वहीं ऑवरग्लास शेप
बॉडी शेप वाली महिलाओं पर वी नेक और व्रैप स्टाइल भी सूट करेगा। ऑवरग्लास
बॉडी शेप वाली महिलाओं के लिए फिश स्टाइल की स्कर्ट भी अच्छा ऑप्शन है।
स्ट्रेप्लेस और ऑफ शोल्डर भी जंचेगा।
#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...