कूल विंटर का हॉट फैशन
विंटर में आप मोनोक्रोम ड्रेसेस (सिंगल कलर की ड्रेस) या मिक्स एण्ड मैच दोनों तरह की ड्रेसिंग स्टाइल को ट्राय कर सकते हैं।
मिनी स्कर्ट के साथ लैगिंग्स का कॉम्बिनेशन लुक में लाजवाब होता है। क लैंगिंग्स के फेब्रिक में चेंज चाहने वाले फैशनप्रेमी ऊनी लैंगिंग्स भी ट्राय कर सकते हैं।
स्कर्ट के साथ शॉर्ट जैकेट की बजाए थ्री फ ोर्थ या लांग जैकेट पहनें। लांग जैकेट को आप साडी सूट, शर्ट आदि के साथ भी पहन सकते हैं।
शॉल की बजाए स्टोल लुक व उपयोग दोनों के लिहाज से बेहतर माने जाते हैं। क इस सीजन में दो डिफ रेंट रंगों के कॉम्बिनेशन को ट्राय करें।
अर्दी शेड वाली ड्रेस पर ब्राइट कलर का फ ंकी जैकेट या स्कार्फ ट्राय करें।
विंटर में जंपर्स का कोई विकल्प नहीं है। कूल और कंफ र्टेबल जंपर्स को आप कोट के साथ भी पहन सकते हैं। ब्लैक कोट का फैशन इस बार भी विंटर में इन रहेगा। ब्लैक कोट के साथ आप ऑरेंज, रेड और ग्रीन कलर का स्कार्फ या मफ लर ट्राय कर ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।फेब्रिक में शिमर के साथ ही मैटल और प्लास्टिक शाइन वाले फेब्रिक्स को ट्राय किया जा सकता है। पोल्कडॉट्स, अलग-अलग नेक पैटन्र्स वाले फ र और फेदर के जैकेट, एनिमल प्रिंट्स आदि की डिमांड इस सीजन में खूब रहेगी।