दालचानी के साथ शहद के लाभ ही लाभ
शहद में हजारों गुण मौजूद होते हैं। शहद आपके मेटाबॉलिज्म को सही रखने में
मदद करता है। इसके सेवन से बॉडी में एनर्जी बनी रहती है और मोटापा कम होता
है। शहद कोलेस्ट्रॉल को ज्यादा बनने नहीं देता। इससे आप एक्टिव रहते हैं।