घर पर बनाए स्ट्रॉबेरी स्क्रब, हर रोज पाए दमकती त्वचा
स्ट्रॉबेरी खाने में बहुत टेस्टी होती है। इसका खट्टा-मीठा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब पसंद आता है। इसके साथ ही इसके स्वास्थ और ब्यूटी के लिए भी लाभकारी माना जाता है। स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा में इलैजिक अम्ल होता है। यह अम्ल कौलैजेन को टूटने या नष्ट होने से बचाता है, जिससे कि झुर्रियां नहीं पड़ती और त्वचा चिकनी और कोमल बनी रहती है। स्ट्रॉबेरी में Anti-Oxident होने से त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है जो फ्री रैडिकल की ओर से होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके अलावा इसमे विटामिन सी होता है जो कि स्किन टोन को हल्का करता है, मुंहासे हटाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। स्ट्रॉबेरी स्क्रब के बारे में कि इसे आप घर पर कैसे बना सकते हैं।
बनाने की विधि
100 ग्राम पकी स्ट्रॉबेरी लेकर महीन पीस लें। एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध का पाउडर डालें। पूरे मिश्रण को भली-भांति फॉर्क की ओर से चलाकर एक दानेदार पेस्ट बना लें।