चेहरे पर चमक लाने के लिए ये आजमाएं
खूबसूरत चेहरा हर किसी को भाता है और चेहरे का ग्लो करना आप की पर्सनैलिटी
पर काफी असर डालता है। यहां चेहरे पर चमक लाने के लिए कुछ टिप्स बताए जा
रहे हैं।
औयल कंट्रोल पैक
सेब को कद्दूकस कर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। तैलीय स्किन के लिए फायेदमंद है।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
बेरी पैक
रसभरी
और स्ट्रोबेरी दोनों को बराबर मात्रा में लेकर दही के साथ मैश करें। चेहरे
को क्लीजिंग मिल्क से साफ करने के बाद मिश्रण को लगाएं। आधे घण्टे बाद
चेहरा धो लें। इस पैक से चेहरे की मृत स्किन निकल जाती है।
ऐंटीसनबर्न पैक
दूध
और दही नैचुरल ऐंटीसनबर्न हैं। दोनों में से किसी एक में रूई को डुबो कर
चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें। चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 1 टुकडा
पपीता, 1 बडा चम्मच दही और 2 चम्मच जौ के आटे को मिला कर चेहरे और गर्दन पर
लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा धोने के बाद टोनर प्रयोग करें। गुलाबजल भी
चेहरे पर लगा सकती हैं।
अल्फा हाइड्रोक्साइड पैक
चेहरे, बांहों, गर्दन को कच्चे दूध से साफ कर इस को रूई के फाहे से लगाएं, 10 मिनट बाद स्किन को धो लें।
त्वचा में यूं लाएं कोमलता और निखार...
बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाता है...
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत