विंटर सीजन में महके घर आंगान
हरियाली केवल पर्यावरण की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है अपितु चिकित्सकीय दृष्टि से व हमारे मन को शांति व सुकून देने में भी हरियाली अहम भूमिका अदा करती है। गार्डन की हरियाली हमें दिनभर के कामकाज की थकान से मुक्ति देने के साथ ही शांति व स्फू र्ति भी प्रदान करती है।