घरेलू उपचार से पाएं मुरझाई हुई त्वचा में नई जान
हमारी त्वचा उस नए हरे-भरे पौधे के समान है, जिसे पर धूप और प्रदूषण का सीधा प्रभाव पडता है। उसकी देखभाल के प्रति लापरवाही बरतने पर पौधा जिस प्रकार मुरझा जाता है। जैसे हमारी त्वचा नए कोशों को विकसित करती है, तो मृत त्वचा को निकाल देती है और यही मृत त्वचा छिद्रों को बदं कर देती है और इस कारण ब्लैकहेड्स और दाग त्वचा पर नजर आने लगते हैं। धीरे-धीरे हमारी त्वचा बेजान और कांतिहीन होने लगती है। ऐसे में आप त्वचा की उचित सफाई से आप अपनी त्वचा में नई जान ला सकती हैं। साथ ही मृत आप अपनी त्वचा में नई जान ला सकती हैं। साथ ही मृत त्वचा को हटाकर बंद छिद्रों को खोल सकती हैं।