मिनटों में त्वचा की झाइयां को करें दूर

मिनटों में त्वचा की झाइयां को करें दूर

फेस की स्किन पर प्राय: काले या सफेद कलर के धब्बे हो जाते हैं। इन्हें झाइयां पिगमेंटेंशन कहा जाता है। झाइयां होने से चेहरे का आकर्षण खत्म हो जाता है। झाइयां उत्पन्न होने आंतरिक एवं बाहृा-दोनों ही कारण हैं। गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति, मासिकधर्म तथा वयसंधि काल आदि समय में आंतरिक अनियमितता को वजह से शारीरिक हार्मोन में परिवर्तन होता है जिससे किसी-किसी महिला के चेहरे पर झाइयां उत्पन्न हो जाती हैं।
ठंड के सीजन में हल्के गर्म दूध से मालिश करें। फिर पंद्र मिनट बाद चेहरे को धोकर लें। इससे रूखापन झाइयां और दाग मिट जाते हैं।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार