दादी-नानी के नुस्खें:मुंह के छालों से छुटकारा पाएं
आपको सुन यह यकीन नहीं होगा गोलगप्पे का पानी भी मुंह के छोलों में आराम पहुंचने का काम करता है। गोल गप्पे के तीखे पानी को अपने मुंह में 1-2 मिनट रखें फिर उस पानी का कुल्ला कर दें। उस पानी से कुछ समय तक तेज तीखापन व जलन होगी, जिससे बाद में आपको काफी हद आराम मिलेगा।