Home टिप्स:Allergies से छुटकारा पाने के लिए...
एलर्जी फैलाने वाले बैक्टीरिया एस्थमा के रोगियों को सर्वाधिक परेशान करते हैं। इसके अलावा कभी सर्दी, कभी गर्मी, दरी, कंबल, कार्पेट या रजाई में बैक्टीरिया बहुत पनपते हैं। घर में पेट्स हैं तो उनके बालों के जरिये भी ये बैक्टीरिया इधर-उधर फैलते हैं। पशुओं के बालों के अलावा उनके लार और यूरिन में भी ये बैक्टीरिया होते हैं। जो जूतों, कपडों में ईजीली प्रवेश कर जाते हैं।