त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए घरेलू उपाय
पालक और बथुआ- पालक और बथुआ को एक साथ उबाल लीजिए। इस पानी को छानकर उससे बाल धोएं। इससे रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी। इस पानी को प्रतिदिन चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठेगा। हालांकि पानी के खराब होने की सम्भावना रहती है। इससे बचने के लिए आप उस पानी को फ्रिज में रख सकती हैं। सप्ताह में दो बार आप पालक व बथुआ को मिलाकर उबालें अर्थात् इसके पानी को तीन रोज तक काम में ले सकती हैं।