त्वचा की चमक बरकरार रखने के लिए घरेलू उपाय
आजकल के इस हाई स्टाइल के जमाने में खुद को आकर्षक और सुन्दर दिखाने के लिए महिलाएं आए दिन अपनी त्वचा पर विज्ञापनों द्वारा प्रचारित उन संसाधनों को आजमाना शुरू कर देती हैं जो उनकी त्वचा पर अस्थाई तौर पर तो चमक ला देता है लेकिन इसके बाद उसके दुष्प्रभावों से उनकी त्वचा का जो हाल होता है उसे देखकर उन्हें अपने निर्णयों पर अफसोस होता है। यदि थोडी सी सूझबूझ से काम लिया जाए, तो कोई बडी बात नहीं कि महिलाओं का रसोईघर ही उनका ब्यूटी पार्लर बन जाए। भला, इसमें चौंकने वाली बात भी क्या है। यह सौ फीसदी सत्य है, कि रसोई घर में वह सब कुछ मौजूद है जो प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर सके। सब्जियाँ और मसाले न सिर्फ हमें हैल्दी रखते हैं, बल्कि खूबसूरती में भी निखारते हैं। तो हो जाइए तैयार और अपनाइए कुछ सुझाव जो ला सकते हैं आपकी त्वचा में निखार...