Home tips पाएं बेदाग का निखार: नंबर 5 पर और भी सस्ता उपचार है
दो चम्मच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच गुलाबजल तथा एक
चम्मच नारियल का पानी- इन सबको मिलाकर सांवली गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद
ठंडे पानी से साफ कर लें। यह प्रयोग सप्ताह में दो बार करने से सांवली
गर्दन में चमक आ जाती है।