घरेलू चीजों से पाएं, घने और चमकदार बाल

घरेलू चीजों से पाएं, घने और चमकदार बाल

बॉलीवुड हॉट रानी, यानी रानी मुखर्जी के बाल देखकर आपके मन में भी यह इच्छा होती होगी है काश ! मेरे बाल भी ऎसे ही शाइनी करें, तो आप की यह ख्वाहिश भी पूरी होती है। अण्डे से ! अण्डा सल्फर का महत्तपूर्ण स्त्रोत है। सल्फर युक्त खाने करने से बाल बेहद सुन्दर स्वस्थ हो जाते हैं। एक अण्डें में दो चम्मच ब्रांडी मिलाकर शैम्पू के बाद बालों पर लगा लें। यह अच्छा कंडीशनर है।