पाएं खिली-खिली त्वचा हरदम

पाएं खिली-खिली त्वचा हरदम

चेहरे में ताजगी-
फेस की चमक और रौनक बढाने की लिए आप सुबह उठकर हरी घास पर चले, रात की ओस की बूंदों को साफ रूमाल में भीगा लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा गुलाब के फूल की तरह खिल जायेगा और साथ ही चेहरे की चमक बढ जाएगी।

#ब्लैक हैड्स को दूर करने के लिए घरेलू टिप्स