घरेलू टिप्स-गालों व आंखों की लकीरों को दूर करने के लिए...
रूखी त्वचा में सीबम कम मात्रा में होता है, जिससे त्वचा संवेदनशील बन सकती है। त्वचा में नमी बरकरार नहीं रह पाती है, इसलिए त्वचा एकदम झुलसी हुई सी दिख्ती है और चेहरा धोने के बाद त्वचा में खिंचाव महसूस होता है। ऎसे में त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी हो जाता है। अत्यधिक रूखी त्वचा के कारण हाथ-पैरों में भी दरारें पडने लगती हैं। त्वचा का यह रूखापन बदलते मौसम और बदलते तापमान जैसे कारणें से बढ जाता है। खासतौर पर आंख-गालों के आसपास की त्वचा निस्तेज हो जाती है। इन जगहों पर लकीरें भी पड जाती हैं।