कैसे बनाए बच्चों के लिए घर को सेफ!

कैसे बनाए बच्चों के लिए घर को सेफ!

जब बच्चा घुटनों के बल चलना सीखता है, उसी समय से घर में रखी चीजों को जानने की उनकी ललक की प्रारम्भ हो जाती है। यह ललक रोमांचक होने के साथ साथ खतरनाक भी साबित हो सकती है। माता पिता होते हुए आप अपने बच्चे को सेफ माहौल देना चाहते हैं पर काफी सावधानी के बाद भी एक जिज्ञासु बच्चो को घर के सामान जैसे कि बिजली का सामान, फ्रिज, टीवी गैसे आदि के खतरे से पूरी तरह बचा पाना मुश्किल होता है। कभी कभार दुर्घटना घटेगी पर अपना घर अपने बच्चो के लिए सुरक्षित रखने से बच्चे तो दुर्घटना से बचेंगे ही, साथ ही साथ आपको सुरक्षित माहौल में अपने बच्चे के जिज्ञासु स्वाभाव को और बढावा देने का मौका मिलेगा।