घरेलू उपाय Miscarriage होने से बचाएं
विवाह भारतीय संदर्भ में सामाज और परिवार निर्माण की पहली कडी है। विवाह के समय दो अनजान व्यक्ति प्रेम की अटूट डोर में बंधते है। दोनों की यह डोर टूटने न पाए, इसके लिए जरूरी है कि उनके रिश्तों में विश्वास की नींव मजबूती से बरकरार रहे। जैसे ही इस रिश्ते में किसी तीसरे का आगमन होता है, नींव दरकने लगती है। बेबी बर्थ या काफी कष्टदायक लेबर पेन और डिलीवरी की वजह से गर्भाशय और उसके आसपास की मांसपेशियां ढीली पड जाती हैं। इसके अलावा सामान्य तौर पर महिलाओं की बढती उम्र में इस्ट्रोजन हारमोन की कभी होने लगती है। इससे कमजोर पडती मांसपेशियों से गर्भाशय पूरी तरह वेजाइना के बाहर लटकने लगता है।