बड़े काम के हैं ये नानी मां के नुस्खे...

बड़े काम के हैं ये नानी मां के नुस्खे...

अपनी सेहत का हर कोई ध्यान रखना चाहता है। हर कोई डॉक्टर की फीस को लेकर परेशान होता दिखता है,लेकिन आज भी ऐसे नुस्खे है,जिन्हे अपना कर आप इन परेशनियों से छुटकारा पा सकते हैं।  आइए जानें ऐसे ही कुछ छोटे-मोटे और आसान घरेलू नुस्खे जो सेहत से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में काम आएंगे।  

बदबू- दांत साफ करने के बाद भी कुछ लोगों के मुंह से बदबू आती रहती है। जिससे दूसरों को सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए दालचीनी का एक छोटा-सा टुकड़ा मुंह में डाल लें। बदबू आनी बंद हो जाएगी। 

अनिद्रा गायब- नींद न आने की परेशानी हो तो रात के समय बैंगन के भर्ते में थोड़ा सा शहद मिलाकर खाएं। इससे फायदा मिलता है।  

प्रेग्नेंसी में दस्त की छुट्टी- गर्भावस्था को दौरान दस्त लग गए हैं तो एक कप संतरे के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर पी लें। दिन में दो बार इसका सेवन करने से फायदा मिलेगा। 

गले की खराश- मौसम में बदलाव आने का सबसे ज्यादा असर गले पर पड़ता है। इससे खराश होने लगती है। सुबह सौंफ चबाने से गले की खराश दूर और गला खुल जाता है।

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...