घरेलू उपाय: गंजेपन से छुटकारा पाएं
हेयर स्प्रे हेयर जेल और स्टाइलिंग क्रीम में नुकसानेदह होते हैं, जो सिर की स्किन को रूखा बनाकर बालों को कमजोर कर देते हैं। इसलिए जहां तक हो सके इनसे दूर रहें। इसके अलावा हेयर ट्रीटमेंट मसलन-पर्मिग, कलरिंग और स्ट्रेटनिंग भी बालों को नुकसान पहंचाते हैं।