डैंड्रफ को बढने से रोकने घरेलू उपाय
2 टेबल स्पून दही में आधा नींबू का रस और 2 बूंद सेडर वुड ऑयल मिलाएं। फिर 2
टी स्पून काला मूंग को पीस कर दही में मिलाकर सिर पर लगाएं। दस मिनट बाद
क्रीमी शैंपू से बालों को धो लें। ऐसे सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर
करें।