डैंड्रफ को बढने से रोकने घरेलू उपाय
अगर आपके सिर, कपडे और तकिये
के कवर पर सफेद पपडी नजर आने लगी है तो सावधान हो जाइए। यह डैंड्रफ है, जो
आपकी पर्सनैलिटी को खराब करने का बडा कारण बन सकता है, इसलिए इसे गंभीरता
से लें और इसका उपचार अभी से शुरू कर दें। डैंड्रफ को बढने से रोकने और
छुटकारा पाने के लिए आप क्या करें, तो आइये जानते हैं।
ऑयली डैंड्रफ
1
टी स्पून गुलाबजल और 1 टी स्पून लेमन एसेंशियलऑयल में दो बूंदें साइडर
विनेगर या माल्ट विनेगर मिलाकर सिर की त्वचा पर लगाएं और गोलाई में माशिल
करें। इसे रोजाना रात में यूज करें। दसूरे दिन सुबह माइल्ड शैंपू से बाल धो
लें।