घरेलू उपचार से पाएं कटे-फटे होंटों से छुटकारा
सोने से पहले करें देखभाल
आपके होठ बिल्कुल न फटें इसके लिए जरूरी है कि
आप रोज सोने से पहले होठों पर मिल्क क्रीम की मसाज करें। इसके अलावा सोने
के पहले नाभि में रोज सरसो का तेल या देशी घी लगाने से भी होठ नहीं फटते।
चाहें
तो सोने से पहले मलाई में चुटकी भर हल्दी डालकर रोज होठों की मालिश करें।
इसके अलावा, सोने से पहले होठों पर खीरे का जूस लगाकर 20 मिनट तक छोड दें
और फिर पानी से धो लें। इससे भी होठ नहीं फटेंगे।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार