एसीडिटी के लिए घरेलु उपचार
एसीडिटी
पेट में उपस्थित ग्रैस्ट्रिक गंथियो द्वारा अतिरिक्त अम्ल के साव्र को
दर्शाता है। पेट में उपस्थित हाइड्रोक्लोरिक एसिड पाचन तंत्र के समुचित
कार्य के लिए जिम्मेदार है। जटिल खाद्य पदार्थो को पचाने के लिए पेट मे
एसिड के एक सामान्य स्तर का होना जरूरी है। अगर एसिड की मात्रा कम होती है
तो खाना पूरी तरह पच नही पाता है तथा एसिड को ज्यादा होने पर भी इसके पाचन
में असुविधा होती है और हम इसे एसीडिटी कहते है।
एसीडिटी होने के कारण:
1) तला हुआ तथा ठोस (बिना रेशे वाला) खाद्य अम्लता यानी एसीडिटी का मुख्य कारण है।
2) तनाव भी इसका एक मुख्य कारण है।
3) ध्रमूपान तथा शराब की अधिकता तंत्रिका तंत्र को कमजोर कर देती है, और
परिणाम स्वरूप पेट में उपस्थित श्रेष्म झिल्ली ठीक से काम करना बंद कर देती
है और एसीडिटी उत्पन्न होती है।
4) बहुत अधिक तीखा और जल्दी-जल्दी खाने से भी एसीडिटी बढ़ती है।
एसीडिटी के लिए कुछ घरेलु उपचार:-
लौग का टुक़डा चूसने से एसीडिटी मे राहत मिलती है
दूध तथा दुध उत्पादो का एसीडिटी के दौरान उपयोग करने से राहत
मिलती है
ताजा पुदीने के रस का रोज सेवन करना एसीडिटी के लिए एक बेहतर
उपाय है
एक ग्लास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका तथा दो चम्मच शहद मिलाकर
खाने से पहले सेवन करें, यह भी एक बेहतरीन उपाय है
एक गिलास पानी मे साबुत जीरे को उबाले तथा छानकर भोजन करते समय
साथ मे लें
मसालेदार भोजन, अचार तथा तले हुए खाद्य पदार्थो के सेवन से बचे क
कक़डी तरबूज तथा केले जैसे फलो का सेवन भी एसीडिटी को कम करता है तथा यह एक
अच्छा घरेलू उपाय भी है।
पुदीने और मुलेठी युक्त हर्बल चाय भी एसीटिडी कम करने का एक और
उपाय है क सुबह उठते ही जल का सेवन करना भी एसीडिटी को कम करता है।
एसीडिटी को कम करने के घरेलु उपाय मे अपने भोजन के साथ दो चम्मच
सफेद सिरके का उपयोग करना भी कारगर साबित होता है।
एस्प्रीन तथा डिस्प्रीन जैसी दवाइयो के लगातार सेवन से परहेज करे
क खाने के तुंरत बाद प्रतिदिन 10 ग्राम गुड का सेवन करना एसीडिटी को बनने
से रोकता है
प्रतिदिन फ्ता गोभी का रस पीने से भी एसीडिटी मे आराम मिलता है क
प्याज तथा मूली की तरह एसिड बनाने वाले कच्चो सलादो का प्रयोग नही करना
चाहिए
सोने से कम से कम दो घंटे पूर्व भोजन कर लेना काफी लाभदायक होता
है क दिन मे 3-4 बार नारियल पानी के सेवन से भी एसीडिटी कम होती है
दही का सेवन एसीडिटी में तुंरत लाभ करता है
एक गिलास पानी के साथ एक चम्मच सोडे का प्रयोग भी एसीडिटी को कम
करने का बेहतरीन घरेलु उपचार है
अदरक के एक छोटे टुक़डे का गुदा बना ले तथा इसमे बराबर मात्रा मे
धनिया मिलाए, दोनो को अच्छे से मिलाकर सेवन करे, एसीडिटी मे अवश्य लाभ
होगा।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न
दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके